देहरादून :-
पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राजधानी देहरादून के कई संस्थानों के प्रिंट ,इलैक्ट्रोनिक और वेब पोर्टल के पत्रकारों और छायाकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आप पार्टी प्रदेश समन्व्यक, जोत सिंह बिष्ट,रविन्द्र आनंद,डिंपल सिंह,उमा सिसोदिया,अमेन्द्र बिष्ट,नितिन जोशी मौजूद रहे। श्री बिष्ट ने कहा कि आज पत्रकारिता दिवस बडे ही गर्व का दिवस है। यह सभी पत्रकारों और इस क्षेत्र में काम करने वालों के लिए ये खास अवसर है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सामने काम करने के दौरान कई चुनौतियां आती हैं और आप पार्टी इसे बखूबी समझती है। इसलिए आज तमाम पत्रकारों को बुलाकार उनसे हिन्दी पत्रकारिता करने के दौरान कई समस्याओं के बारे में वार्ता हुई।
उन्होंने कहा कि हमने आज सभी पत्रकारों को अपने कार्यालय में बुलाकार उन सभी का सम्मान किया यह हमारी जिम्मेदारी थी। उन्होंने कहा कि आने वाले कल में आप पार्टी की इस प्रदेश में सरकार बनेगी और सरकार बनते ही आप पार्टी पत्रकारों की समस्याओं को कम करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्र भाषा हिन्दी को और भी ज्यादा ताकत मिले इसके लिए आप पार्टी पत्रकारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ चलेगी।
उन्होंने कहा कि आज के दिन टिहरी रियासत में रवांई के तिलाडी में 1830 में चक्रधर जुयाल ने राजा की फौज के माध्यम से सैकडों लोगों पर गोली चलवाई थी जो किसी जलियांवाला बाग कांड से कम नहीं था,उस घटना में शहीद हुए सभी शहीदों को भी आज श्रद्वांजलि दी गई।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य की जो भी सरकारें हक हकूकों पर चोट करने का काम करती हैं चाहे दमन हो या गोलीकांड हो हमें जनपक्ष को मजबूत करना चाहिए और उसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। आप पार्टी ऐसी लडाई भविष्य में भी लगातार लडती रहेगी और जनसरोकारों की रक्षा करने का काम करती रहेगी।
इस दौरान वरिष्ट पत्रकार जय सिंह रावत,समेत कई लोग मौजूद रहे।