◊◊◊ उत्तराखंड मौसम ◊◊◊
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें पड़ीं। देहरादून समेत कई जिलों में आज देर शाम से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी। राजधानी देहरादून की बात करें तो रात नौ बजे के बाद तेज हवाएं चलनी शुरू हुई। साथ ही बौछारें भी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऐसा हो रहा है।
पिछले दो दिनों से धर्मनगरी हरिद्वार के मौसम का मिजाज बदला है। गुरुवार शाम बारिश के साथ ओले पड़े। इससे ठंड बढ़ गयी है। इधर, बारिश शुरू होते ही कुछ देर के लिए बिजली भी गुल रही। बता दें कि बुधवार सुबह मौसम ने करवट बदली। सुबह हल्की बारिश के बाद दिन भर आसमान में बादल मंडराते रहे। तेज हवा चलने से भी लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। इधर गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। शाम के वक्त अचानक बारिश के साथ ओले भी पड़ने शुरू हो गए। इससे बाजार में खरीददारी को निकले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। ठंड भी अचानक बढ़ गयी। बारिश शुरू होते ही धर्मनगरी की बत्ती भी गुल हो गयी। हालांकि कुछ देर बाद आपूर्ति बहाल हो गयी।
केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर दूसरे दिन भी बर्फबारी
केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई। जो देर शाम तक जारी रही। वहीं जनपद के निचले क्षेत्रों में में हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। गुरूवार को सुबह के समय मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद आसमान में घने बादल छाने शुरू हो गए। दोपहर बाद केदारनाथ समेत, तुंगनाथ, मद्महेश्वर, पंवालीकांठा, चोपता समेत ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। जो देर शाम तक जारी रही। जनपद के निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम में आए बदलाव से एक बार फिर से ठंड का प्रकोप बन गया है। मौसम ठंडा होने से एक बार फिर लोगों ने गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हा गए है। जिला मुख्यालय के साथ ही तिलवाडा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, मयाली, जखोली, चोपड़ा, चोपता समेत कई स्थानों पर बारिश से होने से मौसम ठंडा हो गया है।