..इस्लामाबाद,
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के सभी मामलों और सजाओं को खत्म या स्थगित करने पर विचार कर रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि शहबाज शरीफ के बड़े भाई और तीन बार पीएम रहे नवाज शरीफ को एक नया पासपोर्ट जारी किया गया है, ताकि वह लंदन से पाकिस्तान लौट सकें। डान में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री राणा सनाउल्ला खान ने कहा कि पंजाब प्रांत की सरकार में इतनी ताकत है कि वह किसी आरोपित की सजा को खारिज या स्थगित कर सके। साथ ही उसे देश की अदालत में अपने केस को नए सिरे से रखने का अवसर मिले जिसमें उन्हें गलत सजा दिए जाने का मामला हो। पीएमएल-एन के सुप्रीमो अपने स्वास्थ्य को देखते हुए अपनी वापसी पर निर्णय लेंगे।