नई दिल्ली।
दो दिन पहले टीकाकरण में 100 करोड़ के विशाल आंकड़े को पार करने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद टीका उत्पादन उद्योग से जुड़ी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन उत्पादकों से कहा कि उन्हें आगे की चुनौतियों की तैयारी के लिए लगातार एक साथ काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर भारत की ओर देख रही है। पिछले डेढ़ सालों में काम करने के तौर-तरीकों में हमने जो सर्वोत्तम तरीका अपनाया है, उसे चलन में लाने की जरूरत है। हमें वैश्विक मानदंडों के मुताबिक अपने तरीकों को बदलने का यह बेहतर अवसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण की सफलता की कहानी में इन उत्पादकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने महामारी के दौरान इन उत्पादकों द्वारा दिए गए भरोसे की भी तारीफ की।
भारत को वैक्सीन उत्पादन में विश्व का करना है नेतृत्व
बैठक में टीका उत्पादन, उसकी क्षमता, उनसे जुड़े अनुसंधान जैसे मसलों के साथ इस बात को लेकर भी चर्चा की गई कि भारत को वैक्सीन उत्पादन में विश्व का नेतृत्व करना है और इस काम में सरकार और उद्योग जगत की क्या-क्या भूमिका हो सकती है। वहीं, अन्य टीके की तरह भारत कैसे कोरोना टीका के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर बन सकता है और उसकी कीमत भी दुनिया में सबसे कम हो।