उत्तराखंड, Rishikesh ;
श्री शिरडी साईं धाम मंदिर के वार्षिक उत्सव पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान साईं बाबा के मंदिर में उन्होंने माथा टेक कर देश व प्रदेश की उन्नति की कामना की। इस दौरान मन्दिर समिति की ओर से मंत्री डॉ अग्रवाल का सड़क बनाने को लेकर आभार भी व्यक्त किया गया।
परशुराम चौक स्थित साईं बाबा के मंदिर परिसर पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि जिस स्थान पर मंदिर होते हैं वहां साक्षात ईश्वर का निवास् होता है। वहां सदैव सकारात्मकता रहती है। ऐसी जगहों पर नकारात्मकता चाहकर भी नहीं पहुंच पाती।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश ऋषियों की तपोभूमि हैं, यहां मंदिर, मठ और अन्य धार्मिक स्थलों का हब है। उन्होंने कहा कि यहां साईं बाबा के भी अनेक भक्तगण हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से ईश्वर की पूजा करने पर मनोकामना सिद्ध होती है।
इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने साईं संध्या में साईं बाबा के भजनों का श्रवण किया। साथ में साईं बाबा से देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर श्री साईं बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक थापा, उपाध्यक्ष विजेंद्र गौड़, सचिव राजीव नागपाल, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, केके शर्मा, संजय कपूर, ओम प्रकाश मुल्तानी, वेद प्रकाश ढींगरा, सुरेंद्र कुमार आहूजा, प्रतीक कालिया, हरिकृष्ण, कमल किशोर, लोकेश कटारिया, अमित यादव, अनिता थापा, रजनी रावत, सुदेश शर्मा, संजय चौहान, मधु सूदन, रोहन खुराना, सुभाष कोहली, योगेश कालड़ा आदि साईं भक्त उपस्थित रहे।