ऋषिकेश
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल ने सोमवार को सेवानिवृत्त पेंशनर्स संगठन के तत्वावधान में ऋषिकेश में आयोजित बैठक में प्रतिभाग कर वरिष्ठ जनों का चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सहयोग देने की अपील की साथ ही श्री अग्रवाल ने वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
सेवानिवृत्त पेंशनर्स संगठन द्वारा आयोजित बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने हमेशा ऋषिकेश के समग्र विकास के लिए हर दृष्टि से, हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है ।
अग्रवाल ने कहा है कि चाहे पेंशनर्स संगठनों के लिए सहयोग की बात हो, चाहे वरिष्ठ जनों को उनके द्वारा समाज हित में कार्य करने की बात तो उन्होंने हर प्रकार से सहयोग किया। अग्रवाल ने कहा कि विकास के लिए जो वादे 5 वर्ष पूर्व किए थे उन वादों से अधिक विकास ऋषिकेश विधानसभा में हुआ। उन्होंने कहा कि हमेशा जनता के सुख-दुख में अपनी सहभागिता निभाई है
अब जनता के आशीर्वाद देने का समय है जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास के योजनाओं को धरातल पर उतारा है और केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, अनुच्छेद 370 को हटाने का कार्य किया ऐसे तमाम कार्य देश के अंदर हुए है जिससे भारत का माथा गर्व से ऊच्छा हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर ऋषिकेश विधानसभा को भारी मतों से विजयी करें ताकि प्रदेश में राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार बने और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को और अधिक मजबूती प्रधान करेंl
इस अवसर पर एसके अग्रवाल, एमएन कालरा, राधेश्याम गुप्ता, यूएस मेहर, सीपी भटट, राधेश्याम आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l