SBI ATM से कैश निकलने के लिए ग्राहकों के मोबाइल फोन पर एक OTP मिलेगा जिसे डालने के बाद ही ATM से CASH निकाला जा सकेगा.
BANK ग्राहकों के लिए काम की खबर है. बैंक ने ATM से CASH निकासी के नियमों में बदलाव कर दिया है. SBI ने ATM से ट्रांजैक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक नई पहल की है. अब SBI ATM से CASH निकालने के लिए आपको OTP दर्ज करना अनिवार्य होता है.
अब नए नियम के तहत ग्राहक बिना OTP के कैश नहीं निकाल सकता है. इसमें कैश निकासी के समय ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी मिलता है जिसे डालने के बाद ही एटीएम से कैश निकलता है.
बैंक ने ट्वीट कर ये जानकारी भी दी कि SBI ATM में लेनदेन के लिए हमारी OTP आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है. आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. SBI के ग्राहकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि OTP आधारित नकद निकासी प्रणाली कैसे काम करेगी.