उत्तराखंड / रुद्रपुर।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने 28 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। साथ ही विभिन्न थानों में दर्ज 32 मामलों में चार्जशीट दाखिल करने से पहले एसआईटी ने शासन से अभियोजन चलाने के लिए अनुमति मांगी है। आदेश मिलने के बाद इन मामलों में भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
समाज कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में वर्ष 2011-22 में अनियमितता मिली थी। इसके बाद शासन ने एसआईटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे। जांच में बिचौलियों ने जिला समाज कल्याण विभाग और कॉलेजों से मिलीभगत का खुलासा हुआ। बिचौलियों ने छात्रों को रुपये का प्रलोभन देकर उनका कॉलेजों में फर्जी तरह से एडमिशन करवाया था।
एसआईटी ने जिले से 60 केस दर्ज किए थे जिनमें से 50 से अधिक केसों में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नामजद थे। अब तक 24 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, बिचौलिए गिरफ्तार हो चुके हैं। 16 केसों में पहले ही चार्जशीट लगा चुके थे। अब 12 और केसों की चार्जशीट एसआईटी ने दाखिल कर दी है। अब तक कुल 28 मुकदमों में चार्जशीट लग चुकी है। वहीं 32 मामलों में चार्जशीट दाखिल करने से पहले अभियोजन अनुमति के लिए एसआईटी ने शासन से अनुमति मांगी है।
जिन मामलों में चार्जशीट प्रेषित की गई है और अभियोजन अनुमति अभी नहीं आई है, उनकी पैरवी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित की जाएगी जिससे कि उन मामलों की प्रक्रिया तेज हो सके जो मामले अभी शेष हैं उनके लिए शुक्रवार को बैठक की जाएगी। -डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर।