उत्तराखंड, ऋषिकेश
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम 10 मार्च को मानकों को परखने के लिए पहुंचेगी। इसके लिए राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सालय प्रशासन में तैयारियां की है। शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उत्तराखंड निदेशक डा. सरोज नैथानी ने ऋषिकेश अस्पताल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चार अस्पतालों को अच्छी ग्रेडिंग के चलते चयनित किया
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत राज्य के चार अस्पतालों को इनकी अच्छी ग्रेडिंग के चलते चयनित किया गया है। जिनमें देहरादून जनपद के दो अस्पताल एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर शामिल हैं। इस ग्रेडिंग को रखने के लिए एनक्यूएएस की टीम 10 मार्च को राजकीय चिकित्सालय पहुंचेगी।
ऋषिकेश चिकित्सालय खरा उतरता है तो उत्तराखंड के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि
शनिवार को ऋषिकेश पहुंची एनआरएचएम की निदेशक डा. सरोज नैथानी ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड, नर्सिंग स्टाफ रूम, आपरेशन थिएटर व अन्य जगहों का निरिक्षण किया। इस दौरान स्टाफ से जानकारी जुटाई और निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. सरोज नैथानी ने बताया कि एनक्यूएएस की कसौटी पर यदि ऋषिकेश चिकित्सालय खरा उतरता है तो उत्तराखंड के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।
अस्पताल को विशेष फंड उपलब्ध कराया जाएगा
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की ओर से अस्पताल को विशेष फंड उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका सदुपयोग मरीजों को उच्च स्तरीय सेवाएं उपलब्ध करवाने में होगा। जिससे उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं, सुविधाएं और साफ-सफाई मुहैया की जाएंगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश सिंह राणा के साथ बैठक कर अस्पताल की कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान डा. अमित और डा. संतोष भास्कर, डॉ प्रियांशी श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।