andaman waters – CT News https://ctnews.in News Portal Mon, 25 Nov 2024 09:58:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png andaman waters – CT News https://ctnews.in 32 32 भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान जलक्षेत्र में पांच टन नशीली दवाओं की खेप पकड़ी https://ctnews.in/indian-coast-guard-seizes-five-tonne-drug-consignment-in-andaman-waters/ https://ctnews.in/indian-coast-guard-seizes-five-tonne-drug-consignment-in-andaman-waters/#respond Mon, 25 Nov 2024 09:58:16 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31310

नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने अंडमान जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव से करीब पांच टन नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप जब्त की है। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की खेप हो सकती है, जो समुद्री मार्ग से तस्करी की जा रही थी।

रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह जब्ती अंडमान जलक्षेत्र में की गई, हालांकि अभी तक इस ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने कहा कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

ड्रग्स तस्करी पर बड़ी कार्रवाई – सागर मंथन ऑपरेशन
यह जब्ती तस्करी और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इस महीने की शुरुआत में भी लगभग 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन (मेथ) जब्त किया गया था। इसके अलावा, गुजरात तट के भारतीय जलक्षेत्र से आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बयान में कहा कि यह जब्ती ‘सागर मंथन – 4’ नामक अभियान का हिस्सा है, जो खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था। इस अभियान में एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने मिलकर काम किया।

समुद्री मार्ग से बढ़ रही तस्करी की घटनाएं
इस साल, समुद्री मार्ग से तस्करी की जा रही कुल 3,500 किलोग्राम नशीली दवाओं को एंटी-नारकोटिक्स एजेंसियों ने जब्त किया है। इनमें तीन मामलों में 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी भी हुई है। एनसीबी के अनुसार, ये सभी विदेशी नागरिक वर्तमान में भारतीय जेलों में बंद हैं और उनके खिलाफ अदालती सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है।

यह जब्ती नशीली दवाओं की तस्करी और इसके खिलाफ चलाए जा रहे कार्रवाई अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता को दर्शाता है।

]]>
https://ctnews.in/indian-coast-guard-seizes-five-tonne-drug-consignment-in-andaman-waters/feed/ 0