Benjamin Netanyahu – CT News https://ctnews.in News Portal Sat, 23 Nov 2024 12:34:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png Benjamin Netanyahu – CT News https://ctnews.in 32 32 इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC का गिरफ्तारी वारंट, कई देशों में गिरफ्तारी की संभावना https://ctnews.in/icc-issues-arrest-warrant-against-israeli-prime-minister-benjamin-netanyahu-arrest-likely-in-several-countries/ https://ctnews.in/icc-issues-arrest-warrant-against-israeli-prime-minister-benjamin-netanyahu-arrest-likely-in-several-countries/#respond Sat, 23 Nov 2024 12:34:04 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31185

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस फैसले के बाद नेतन्याहू की कुछ देशों की यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इन देशों में प्रवेश करते ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

यूरोपीय संघ के देशों में से इटली ने साफ तौर पर कहा है कि वह ICC के फैसले का पालन करेगा। इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने घोषणा की कि यदि नेतन्याहू इटली आते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार करना उनकी बाध्यता होगी।

किन देशों में गिरफ्तारी संभव?
इटली: इटली ने ICC के वारंट को मानने की पुष्टि की है।
आयरलैंड: आयरलैंड के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने कहा कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय न्यायालयों के फैसलों का सम्मान करता है।
नीदरलैंड: ICC का मुख्यालय नीदरलैंड के हेग में स्थित है। डच विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने कहा कि नीदरलैंड ICC के साथ सहयोग करने के लिए बाध्य है।
कनाडा: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ICC वारंट का समर्थन करने की बात कही है।
स्पेन: स्पेन ने भी नेतन्याहू की गिरफ्तारी की संभावना जताई है।
अन्य देश: नार्वे, स्वीडन, बेल्जियम और तुर्की में भी नेतन्याहू की गिरफ्तारी हो सकती है।
नेतन्याहू के खिलाफ इस वारंट ने वैश्विक स्तर पर नई बहस छेड़ दी है। यह वारंट उनके लिए न केवल राजनयिक चुनौतियां बढ़ा सकता है, बल्कि उनके यात्रा कार्यक्रम को भी सीमित कर सकता है।

 

]]>
https://ctnews.in/icc-issues-arrest-warrant-against-israeli-prime-minister-benjamin-netanyahu-arrest-likely-in-several-countries/feed/ 0