Canadian Government – CT News https://ctnews.in News Portal Fri, 22 Nov 2024 13:16:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png Canadian Government – CT News https://ctnews.in 32 32 कनाडा सरकार ने भारतीय यात्रियों पर लगाई गई अतिरिक्त सुरक्षा जांच को लिया वापस https://ctnews.in/canadian-government-withdraws-additional-security-checks-imposed-on-indian-travellers/ https://ctnews.in/canadian-government-withdraws-additional-security-checks-imposed-on-indian-travellers/#respond Fri, 22 Nov 2024 13:16:31 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31049

ओटावा: कनाडा ने भारत जाने वाले यात्रियों के लिए लगाई गई अतिरिक्त सुरक्षा जांच को वापस ले लिया है। कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद ने इस बात की पुष्टि की है। यह फैसला पिछले सप्ताह लागू किए गए नए नियमों को वापस लेने के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, सरकार ने इस निर्णय के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है। कनाडा की एयर ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी अथॉरिटी (CATSA) ने भारत जाने वाले यात्रियों और उनके सामान की हवाई अड्डों पर विशेष रूप से जांच करने के आदेश जारी किए थे। इन जांचों में प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच शामिल थी।

हाल ही में नई दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में बम की धमकी मिलने के बाद कनाडा ने ये अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए थे। विमान को कनाडा के इकालुइट की ओर मोड़ दिया गया था, लेकिन गहन जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला था। इन अतिरिक्त जांचों के कारण भारत जाने वाली उड़ानों में देरी हो रही थी और हवाई अड्डों पर लंबी-लंबी कतारें लग रही थीं। एयर कनाडा ने भी भारत जाने वाले यात्रियों को एक नोटिस जारी कर सूचित किया था कि सुरक्षा कारणों से उनकी उड़ानें देरी से चल सकती हैं।

हालांकि, अब कनाडा सरकार ने अचानक ही ये अतिरिक्त जांचें हटा ली हैं। सरकार ने इस निर्णय के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कनाडा सरकार ने शायद राजनीतिक दबाव में यह फैसला लिया होगा। भारत और कनाडा के बीच संबंधों में कुछ तनाव चल रहा है और हो सकता है कि इन अतिरिक्त जांचों से दोनों देशों के बीच संबंधों पर असर पड़ रहा हो।

]]>
https://ctnews.in/canadian-government-withdraws-additional-security-checks-imposed-on-indian-travellers/feed/ 0