Delhi assembly elections – CT News https://ctnews.in News Portal Fri, 06 Dec 2024 13:52:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png Delhi assembly elections – CT News https://ctnews.in 32 32 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने की आप जॉइन https://ctnews.in/big-blow-to-bjp-before-delhi-assembly-elections-mla-surendra-pal-singh-bittu-joins-aap/ https://ctnews.in/big-blow-to-bjp-before-delhi-assembly-elections-mla-surendra-pal-singh-bittu-joins-aap/#respond Fri, 06 Dec 2024 13:52:43 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=32525

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक और बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के दो बार के विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

बिट्टू का बयान: ‘AAP ही आम आदमी का दर्द समझने वाली पार्टी’
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने कहा कि अगर कोई पार्टी आम आदमी के दर्द को समझने वाली है, तो वो आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा, “हर छोटे से बड़े आदमी का दर्द सुनने वाले, गरीबों के मसीहा अरविंद केजरीवाल के कंधे से कंधा मिलाकर हम सभी दिल्ली को आगे बढ़ाएंगे।”

तिमारपुर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं बिट्टू
सूत्रों के मुताबिक, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतरे सकते हैं। उनकी आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद, चुनावी मौसम में एक के बाद एक कई प्रमुख नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

AAP में शामिल हुए नए चेहरे
इस बीच, गुरुवार को पद्मश्री से सम्मानित जीतेंद्र सिंह शंटी ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। इसके अलावा, यूपीएससी शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने भी हाल ही में AAP का हिस्सा बनने का निर्णय लिया।

AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी में चुनाव कराए जाने की संभावना है, क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म होगा।

इस प्रकार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जबकि बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं।

]]>
https://ctnews.in/big-blow-to-bjp-before-delhi-assembly-elections-mla-surendra-pal-singh-bittu-joins-aap/feed/ 0
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप, मतदाताओं के नाम हटाने का दावा https://ctnews.in/kejriwal-makes-big-allegation-on-bjp-regarding-delhi-assembly-elections-claims-of-removing-names-of-voters/ https://ctnews.in/kejriwal-makes-big-allegation-on-bjp-regarding-delhi-assembly-elections-claims-of-removing-names-of-voters/#respond Fri, 06 Dec 2024 13:37:11 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=32522

नई दिल्ली:अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा के नेता वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं और इनकी संख्या हजारों में हो सकती है।

11,000 मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप
केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए एक आवेदन दायर किया है। केजरीवाल ने कहा, “हमने जब 500 नामों पर उस आवेदन को क्रॉस-चेक किया, तो 75 प्रतिशत लोग वहां अब भी रह रहे थे, लेकिन उनके नाम चुनावी सूची से हटाए जा सकते हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम ‘आप’ के समर्थकों को निशाना बनाने के लिए उठाया गया है। केजरीवाल ने बताया कि शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में 2020 के विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने करीब 5,000 वोटों से जीत हासिल की थी, और अब वहां 11,000 मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, जिनमें से अधिकांश ‘आप’ समर्थक हैं।

दिल्ली में फिर सत्ता बरकरार रखने का विश्वास
केजरीवाल ने अपनी पार्टी के चुनावी प्रचार को तेज करते हुए दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में ‘आप’ फिर से दिल्ली में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा विश्वास है कि हम 2020 के विधानसभा चुनावों से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे।”

पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में पदयात्रा के दौरान केजरीवाल ने कहा कि यहां कोई विकास नहीं हुआ है, हालांकि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार है, लेकिन स्थानीय विधायक भाजपा से हैं।

निर्वाचन आयोग से पारदर्शिता की अपील
केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वह सभी आवेदनों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे, ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

इस आरोप और दावे के बाद दिल्ली के राजनीतिक माहौल में और भी गर्मी आ गई है, और सभी की नजरें अगले साल होने वाले चुनावों पर हैं।

]]>
https://ctnews.in/kejriwal-makes-big-allegation-on-bjp-regarding-delhi-assembly-elections-claims-of-removing-names-of-voters/feed/ 0
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को घर बुलाकर किया स्नेहसंबंध https://ctnews.in/before-the-delhi-assembly-elections-kejriwal-called-the-sanitation-workers-to-his-home-and-bonded-with-them/ https://ctnews.in/before-the-delhi-assembly-elections-kejriwal-called-the-sanitation-workers-to-his-home-and-bonded-with-them/#respond Wed, 27 Nov 2024 08:35:12 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31533

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी गतिविधियाँ तेज़ कर दी हैं। इसी कड़ी में, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को अपने घर चाय पर आमंत्रित किया और उनके साथ बैठकर चाय पी। केजरीवाल ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए साझा की।

केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में कहा कि सफाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते हैं और हमारे आस-पास सफाई रखते हैं, उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने इस पहल को सार्वजनिक रूप से साझा करते हुए लोगों से भी अपील की कि वे अपने इलाके में काम करने वाले सफाईकर्मियों को छुट्टी वाले दिन अपने घर चाय पर आमंत्रित करें और उनके साथ समय बिताएं।

सफाई कर्मचारियों के प्रति केजरीवाल की संवेदनशीलता: अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज मैंने सफाई कर्मचारियों को अपने घर चाय पर आमंत्रित किया है। दिल्ली के सफाई कर्मचारी हमारे लिए दिन-रात काम करते हैं, उनके कठिन परिश्रम का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। आप भी अपने इलाके के सफाईकर्मियों को छुट्टी वाले दिन अपने घर बुलाकर उनसे बातें करें, उन्हें अच्छा लगेगा।”

एमसीडी कर्मचारियों के लिए केजरीवाल की प्रतिबद्धता: संविधान दिवस के अवसर पर, अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सफाई कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि एमसीडी में उनकी सरकार ने 8,000 से अधिक सफाई कर्मचारियों को पक्का किया है और उन्हें समय पर वेतन देने की व्यवस्था सुनिश्चित की है।

अरविंद केजरीवाल का यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों में सफाई कर्मचारियों के बीच अपनी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। चुनावी सरगर्मियों के बीच यह कदम केजरीवाल के ‘सामाजिक जुड़ाव’ को मजबूत करने का एक हिस्सा है, जो जनता से सीधे संवाद स्थापित करने और उनका विश्वास जीतने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

]]>
https://ctnews.in/before-the-delhi-assembly-elections-kejriwal-called-the-sanitation-workers-to-his-home-and-bonded-with-them/feed/ 0
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान: 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन का तोहफा https://ctnews.in/kejriwals-big-announcement-before-delhi-assembly-elections-pension-gift-to-80-thousand-new-elderly-people/ https://ctnews.in/kejriwals-big-announcement-before-delhi-assembly-elections-pension-gift-to-80-thousand-new-elderly-people/#respond Tue, 26 Nov 2024 12:41:12 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31469

नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections 2025) से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए बुजुर्गों के लिए नई पेंशन योजनाओं का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिलेगा और रुके हुए मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाएगा।

कैबिनेट से मिली मंजूरी
रविवार को दिल्ली सरकार ने इस फैसले को कैबिनेट की मंजूरी दी। एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा,
“हम सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिलेगा, जिससे पेंशन पाने वालों की कुल संख्या 5 लाख 30 हजार हो जाएगी।”

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने पेंशन के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्गों की सुविधा के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पोर्टल पर अब तक 10,000 नए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

कितनी पेंशन मिल रही है?
केजरीवाल ने बताया कि 60 से 69 वर्ष की उम्र के बुजुर्गों को 2,000 रुपये प्रति माह और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 2,500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जा रही है।

भाजपा पर लगाए आरोप
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उनके जेल में रहने के दौरान पेंशन रोक दी गई थी। उन्होंने कहा,
“भाजपा वालों ने बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी थी, लेकिन हमने इसे फिर से शुरू कर दिया है। दिल्ली में पेंशन के तौर पर सबसे ज्यादा धनराशि दी जाती है, जबकि डबल इंजन की सरकारें इससे कम पेंशन देती हैं।”

राजनीतिक रणनीति
विशेषज्ञों का मानना है कि यह ऐलान आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पेंशन योजना का विस्तार न केवल आम आदमी पार्टी के वोट बैंक को मजबूत करेगा, बल्कि विपक्षी दलों के लिए भी चुनौती पेश करेगा।

बुजुर्गों के लिए नई योजनाओं और सुविधाओं के इस ऐलान से चुनावी माहौल गरमा गया है। आने वाले समय में यह मुद्दा अन्य राजनीतिक दलों के लिए भी बड़ी चुनौती बन सकता है।

]]>
https://ctnews.in/kejriwals-big-announcement-before-delhi-assembly-elections-pension-gift-to-80-thousand-new-elderly-people/feed/ 0