fired 20 rounds – CT News https://ctnews.in News Portal Wed, 20 Nov 2024 12:10:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png fired 20 rounds – CT News https://ctnews.in 32 32 झारखंड: उग्रवादियों ने कोयला लादे पांच ट्रकों को लगाई आग, 20 राउंड फायरिंग की https://ctnews.in/jharkhand-militants-set-fire-to-five-trucks-carrying-coal-fired-20-rounds/ https://ctnews.in/jharkhand-militants-set-fire-to-five-trucks-carrying-coal-fired-20-rounds/#respond Wed, 20 Nov 2024 12:10:54 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=30817

झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में मंगलवार (19 नवंबर) की रात उग्रवादियों ने कोयला लादे पांच ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इन उग्रवादियों ने ट्रक चालकों के साथ मारपीट की और इलाके में दहशत फैलाने के लिए करीब 20 राउंड फायरिंग भी की। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, उग्रवादियों ने यह हमला रंगदारी की रकम मांगने के लिए किया था। जिन हाईवा ट्रकों को आग के हवाले किया गया, वे डीवीसी (दामोदर वैली कॉर्पोरेशन) के तुबेद माइंस के लिए कोयला ट्रांसपोर्ट कर रहे थे। घटना के बाद, जेपीसी (झारखंड पार्टी) ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा चालक कोस्माही साइडिंग से कोयला लादकर तुबेद माइंस की ओर जा रहे थे, तभी करीब 15-20 उग्रवादियों ने उनका रास्ता रोका। उग्रवादियों ने पहले ट्रक चालकों को मारपीट कर उनसे वाहन बाहर निकाला और फिर हाईवा में आग लगा दी। इसके अलावा, उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग भी की।

घटना की जानकारी मिलते ही हेरहंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कई गोलियों के खोखे बरामद किए। पुलिस का मानना है कि यह घटना लेवी वसूली के कारण हुई है। यह घटना इस बात का संकेत है कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में उग्रवादी घटनाओं में तेजी आई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

]]>
https://ctnews.in/jharkhand-militants-set-fire-to-five-trucks-carrying-coal-fired-20-rounds/feed/ 0