grand debut in politics – CT News https://ctnews.in News Portal Sat, 23 Nov 2024 12:17:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png grand debut in politics – CT News https://ctnews.in 32 32 प्रियंका गांधी का राजनीति में शानदार आगाज, वायनाड उपचुनाव में सीपीआई उम्मीदवार को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया https://ctnews.in/priyanka-gandhi-made-a-grand-debut-in-politics-defeated-cpi-candidate-by-more-than-4-lakh-votes-in-wayanad-by-election/ https://ctnews.in/priyanka-gandhi-made-a-grand-debut-in-politics-defeated-cpi-candidate-by-more-than-4-lakh-votes-in-wayanad-by-election/#respond Sat, 23 Nov 2024 12:17:27 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31176

वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त दी है। यह पहला मौका था जब प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतरी थीं, और उन्होंने इस चुनाव में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस सीट पर प्रियंका गांधी के खिलाफ नव्या हरिदास को उतारा था। वहीं, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की तरफ से सत्यन मोकेरी मैदान में थे। परिणाम में सत्यन मोकेरी दूसरे स्थान पर और नव्या हरिदास तीसरे स्थान पर रहीं।

गौरतलब है कि वायनाड में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ था, जो अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किए गए मतदान प्रतिशत से कम था। इस उपचुनाव की आवश्यकता राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद पड़ी थी। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने रायबरेली सीट अपने पास रखी और वायनाड सीट छोड़ दी थी।

प्रियंका गांधी की यह जीत कांग्रेस के लिए न केवल महत्वपूर्ण है, बल्कि यह उनकी राजनीति में प्रभावशाली शुरुआत को भी दर्शाती है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इस जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और पार्टी इसे दक्षिण भारत में अपने प्रभाव को फिर से मजबूत करने के रूप में देख रही है।

]]>
https://ctnews.in/priyanka-gandhi-made-a-grand-debut-in-politics-defeated-cpi-candidate-by-more-than-4-lakh-votes-in-wayanad-by-election/feed/ 0