Law and order – CT News https://ctnews.in News Portal Thu, 05 Dec 2024 10:51:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png Law and order – CT News https://ctnews.in 32 32 ‘एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए,’ कानून व्यवस्था और महाकुंभ तैयारियों पर की समीक्षा- सीएम योगी आदित्यनाथ https://ctnews.in/not-even-a-single-rioter-should-be-spared-reviewed-law-and-order-and-maha-kumbh-preparations-cm-yogi-adityanath/ https://ctnews.in/not-even-a-single-rioter-should-be-spared-reviewed-law-and-order-and-maha-kumbh-preparations-cm-yogi-adityanath/#respond Thu, 05 Dec 2024 10:51:49 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=32376

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजस्व मामलों के निपटारे और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि जनसुनवाई और राजस्व वादों में किसी भी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संभल के उपद्रवियों पर सख्ती के आदेश
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए साफ किया कि संभल या अन्य किसी जिले में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, “संभल का एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से उसकी मरम्मत का पूरा खर्च वसूला जाएगा। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उनके पोस्टर लगाकर जनता का सहयोग लें।”

अपराध रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश
सीएम योगी ने चेन स्नेचिंग और बाइक स्टंट जैसी घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएं और पेट्रोलिंग बढ़ाकर इन अपराधों पर नियंत्रण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करने को कहा।

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर जोर
मुख्यमंत्री ने आगामी प्रयागराज महाकुंभ (13 जनवरी से 26 फरवरी 2025) को लेकर भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह आस्था और श्रद्धा से जुड़ा पर्व है, इसे शांति और भव्यता के साथ संपन्न करना हमारी जिम्मेदारी है। महाकुंभ को सिंगल-यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की तैयारी करें और लोगों को इसके प्रति जागरूक करें।”

सीएम ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली से यात्रा न करने की सलाह दी जाए और जिलों, तहसीलों और थाना स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए।

कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस
सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, संभल सहित अन्य जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में अपराध और अराजकता फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

सीएम की इस बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में शांति, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इससे जनता को राहत मिलने और राज्य में सकारात्मक माहौल बनने की उम्मीद है।

]]>
https://ctnews.in/not-even-a-single-rioter-should-be-spared-reviewed-law-and-order-and-maha-kumbh-preparations-cm-yogi-adityanath/feed/ 0