Maharashtra election results – CT News https://ctnews.in News Portal Fri, 06 Dec 2024 10:47:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png Maharashtra election results – CT News https://ctnews.in 32 32 महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के 13 दिन बाद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, सरकार बनाने में देरी पर दिया बयान https://ctnews.in/13-days-after-the-maharashtra-election-results-devendra-fadnavis-took-oath-as-cm-gave-a-statement-on-the-delay-in-forming-the-government/ https://ctnews.in/13-days-after-the-maharashtra-election-results-devendra-fadnavis-took-oath-as-cm-gave-a-statement-on-the-delay-in-forming-the-government/#respond Fri, 06 Dec 2024 10:47:43 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=32502

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणामों के 13 दिन बाद देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (5 दिसंबर) को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। फडणवीस ने यह तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार का हर फैसला राज्य और जनता के हित में होगा।

जनता के हित में निर्णय लेने का आश्वासन
मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “पिछले 2.5 साल में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं और अब भी हम इसी दिशा में काम करेंगे। हमारी भूमिका में बदलाव जरूर आया है, लेकिन हम वही दिशा और गति बनाए रखेंगे। हम उन कार्यों को पूरा करेंगे, जिनका हमने अपने घोषणापत्र में उल्लेख किया था।”

सरकार बनाने में देरी पर फडणवीस का बयान
फडणवीस ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हुई देरी को लेकर कहा, “मैं नहीं मानता कि सरकार बनाने में इतनी देरी हुई है। इससे पहले भी 2004 में 12-13 दिन की देरी हुई थी और 2009 में भी लगभग 9 दिनों की देरी हुई थी। गठबंधन सरकार बनने पर कुछ निर्णय बड़े पैमाने पर होते हैं और इस कारण थोड़ा समय लगता है। हमें यह समझना होगा कि सरकार बनाने में समय लगना स्वाभाविक है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा गठबंधन स्थिर है और हम एक मजबूत सरकार बनाएंगे। मेरे साथ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार हैं। लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, और हम साथ मिलकर काम करेंगे।”

माझी लड़की बहिन योजना जारी रखने का ऐलान
मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ‘माझी लड़की बहिन योजना’ जारी रखेगी, जिसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाएं प्रदान करना है।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जल्द
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा। कैबिनेट ने 7-8 दिसंबर को एक विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया है, जिसमें राज्यपाल 9 दिसंबर को अभिभाषण देंगे।

इस प्रकार, देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य की जनता से भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार हर फैसले में प्रदेश के विकास और जनता के भले के लिए काम करेगी।

]]>
https://ctnews.in/13-days-after-the-maharashtra-election-results-devendra-fadnavis-took-oath-as-cm-gave-a-statement-on-the-delay-in-forming-the-government/feed/ 0