Netanyahu – CT News https://ctnews.in News Portal Thu, 21 Nov 2024 13:40:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png Netanyahu – CT News https://ctnews.in 32 32 इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी https://ctnews.in/arrest-warrant-issued-against-israels-prime-minister-netanyahu/ https://ctnews.in/arrest-warrant-issued-against-israels-prime-minister-netanyahu/#respond Thu, 21 Nov 2024 13:40:25 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=30949

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू, इजरायल के रक्षा मंत्री और हमास अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

हेग: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और हमास के वरिष्ठ अधिकारी इब्राहिम अल-मसरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। न्यायालय ने इन सभी को कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी माना है।

ICC द्वारा जारी किए गए वारंट में कहा गया है कि नेतन्याहू ने जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाया और जरूरी मानवीय सहायता रोक दी, जिससे लोगों को भारी पीड़ा झेलनी पड़ी। न्यायालय ने यह भी कहा कि नेतन्याहू और गैलेंट ने गाजा में भुखमरी की स्थिति पैदा करने की कोशिश की, और इसके लिए जिम्मेदारी इन्हीं इजरायली नेताओं पर डाली जाती है।

इसके अलावा, मोहम्मद जईफ के खिलाफ भी एक वारंट जारी किया गया है, हालांकि इजरायली सेना ने दावा किया है कि वह जुलाई में गाजा में एक हवाई हमले में मारा गया था। अब तक, हमास ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जईफ की मौत उसी हमले में हुई थी।

इस फैसले से इजरायल और हमास के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

]]>
https://ctnews.in/arrest-warrant-issued-against-israels-prime-minister-netanyahu/feed/ 0