Rahul Gandhi – CT News https://ctnews.in News Portal Fri, 06 Dec 2024 10:39:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png Rahul Gandhi – CT News https://ctnews.in 32 32 बीजेपी ने राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस पर हमला करते हुए कहा, ‘दोनों देश विरोधी एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं’ https://ctnews.in/bjp-attacks-rahul-gandhi-and-george-soros-says-both-are-pushing-anti-national-agenda/ https://ctnews.in/bjp-attacks-rahul-gandhi-and-george-soros-says-both-are-pushing-anti-national-agenda/#respond Fri, 06 Dec 2024 10:39:55 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=32497

नई दिल्ली: रिश्वत मामले में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका के अभियोग पर विवाद के बाद, भा.ज.पा. ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत को अस्थिर करने के लिए अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राष्ट्र-विरोधी ताकतों से हाथ मिला रहे हैं और उन्हें ‘देशद्रोही’ करार दिया।

राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच ‘गहरे रिश्ते’ का आरोप
पात्रा ने कहा, “अगर ओसीसीआरपी प्रभावित होती है, तो राहुल गांधी रोते हैं। अगर राहुल गांधी रोते हैं, तो ओसीसीआरपी को चोट लगती है। वे दो शरीर हैं, लेकिन एक आत्मा हैं। जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी एक हैं।” उन्होंने यह आरोप लगाया कि दोनों मिलकर भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

त्रिकोणीय गठजोड़ का आरोप
पात्रा ने कहा कि जॉर्ज सोरोस, उनकी फाउंडेशन और ओसीसीआरपी मिलकर भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस त्रिकोणीय गठजोड़ का एक हिस्सा राहुल गांधी हैं, जो इसके सर्वोच्च स्तर के गद्दार हैं।

सोरोस और अमेरिकी एजेंसियों पर निशाना
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन और अमेरिका की कुछ एजेंसियां इस साजिश का हिस्सा हैं, जो भारत के विकास को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।

इस प्रकार, बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए जॉर्ज सोरोस के साथ उनके संबंधों को लेकर नया विवाद खड़ा किया।

]]>
https://ctnews.in/bjp-attacks-rahul-gandhi-and-george-soros-says-both-are-pushing-anti-national-agenda/feed/ 0
राहुल गांधी पर BJP का निशाना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का आरोप https://ctnews.in/bjp-targets-rahul-gandhi-accused-of-insulting-president-draupadi-murmu/ https://ctnews.in/bjp-targets-rahul-gandhi-accused-of-insulting-president-draupadi-murmu/#respond Tue, 26 Nov 2024 13:03:07 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31472

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में संविधान दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन न करने और राष्ट्रगान के समय ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए यह आरोप लगाया।

क्या है मामला?
अमित मालवीय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी को राष्ट्रगान के दौरान बगल में देखते और बाद में मंच से राष्ट्रपति मुर्मू का अभिवादन किए बिना निकलते हुए दिखाया गया है। वीडियो में यह भी दिखाया गया कि गांधी बैठने का प्रयास कर रहे थे, जबकि अन्य नेता अभी भी खड़े थे।

बीजेपी का बयान
अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी 50 सेकंड के लिए भी अपना ध्यान केंद्रित नहीं रख सकते। फिर भी उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की याददाश्त पर टिप्पणी करने का दुस्साहस किया था।”

उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अनादर करने का भी आरोप लगाया। मालवीय ने कहा, “कांग्रेस हमेशा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तिरस्कार करती है, क्योंकि वह देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाली पहली आदिवासी महिला हैं।”

कांग्रेस का जवाब
इस मामले पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी नेताओं ने इसे बीजेपी का ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया है।

राजनीतिक संग्राम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति व्यवहार और राष्ट्रगान के दौरान राहुल गांधी के आचरण को लेकर यह विवाद आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रूप से गर्म मुद्दा बन सकता है।

संविधान दिवस समारोह से उठे इस विवाद ने एक बार फिर सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच टकराव को तेज कर दिया है।

]]>
https://ctnews.in/bjp-targets-rahul-gandhi-accused-of-insulting-president-draupadi-murmu/feed/ 0
भाजपा नेता तावड़े ने राहुल गांधी और खरगे को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, यहाँ जानें क्या है वजह https://ctnews.in/bjp-leader-tawde-sent-a-notice-of-100-crores-to-rahul-gandhi-and-kharge-know-the-reason-here/ https://ctnews.in/bjp-leader-tawde-sent-a-notice-of-100-crores-to-rahul-gandhi-and-kharge-know-the-reason-here/#respond Fri, 22 Nov 2024 13:09:58 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31046

मुंबई: महाराष्ट्र के एक होटल में 5 करोड़ रुपये कैश लेकर पहुंचने और वोटरों को बांटने के आरोपों पर भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को यह नोटिस भेजा है। उन्होंने इस नोटिस में माफी की मांग की है या फिर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोकने की चेतावनी दी है। उनके वकील की ओर से इन सभी नेताओं को यह नोटिस भेजा गया है। तावड़े के वकील ने कहा कि इन सभी नेताओं को या तो माफी मांगनी होगी या फिर मानहानि के मुकदमे का सामना करना होगा।

विनोद तावड़े ने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा से दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुझे और हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की। मेरे बारे में कांग्रेस के नेताओं ने झूठ फैलाया। मेरे जैसे सामान्य परिवार से आये नेता और हमारे पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की। जानबूझकर मेरी बदनामी की गई इसलिए मैंने आज उन सभी नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। अगर वह सार्वजानिक तौर पर माफी नहीं मांगते तो मैं कानूनी कारवाई करूंगा। भाजपा महासचिव ने कांग्रेस नेताओं को जारी किए नोटिस की प्रतियां शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना! नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में कथित पांच करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई। यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर, 2024 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े के ऊपर वोट के लिए पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगे। उन पर यह आरोप लगाया गया कि वह मुंबई के एक होटल में पांच करोड़ रुपए लेकर मतदाताओं को बांटने के लिए गए हैं। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें उस होटल में घेर लिया था। हालांकि, इन आरोपों को खारिज करते हुए विनोद तावड़े ने कहा था कि उन्हें चुनाव से जुड़े नियम अच्छी तरह से पता है और वह बेवकूफ नहीं है कि राजनीतिक विरोधी के होटल में ऐसा काम करेंगे।

]]>
https://ctnews.in/bjp-leader-tawde-sent-a-notice-of-100-crores-to-rahul-gandhi-and-kharge-know-the-reason-here/feed/ 0
अमेरिका में रिश्वत कांड पर राहुल गांधी का हमला, बोले- ‘अडानी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए’ https://ctnews.in/rahul-gandhi-attacks-on-the-bribery-scandal-in-america-said-adani-should-be-arrested-immediately/ https://ctnews.in/rahul-gandhi-attacks-on-the-bribery-scandal-in-america-said-adani-should-be-arrested-immediately/#respond Thu, 21 Nov 2024 13:30:59 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=30941

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर कारोबारी गौतम अडानी पर बड़ा हमला बोला है। गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गौतम अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी अडानी को संरक्षण दे रहे हैं और उनके साथ अपराध में संलिप्त हैं।

‘पीएम मोदी का अडानी से संबंध’
राहुल गांधी ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों जगह कानून तोड़े हैं। मुझे हैरानी है कि वह अब भी खुले क्यों घूम रहे हैं, जबकि कई मामलों में मुख्यमंत्रियों तक को गिरफ्तार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।’ उन्होंने मांग की कि गौतम अडानी की तुरंत जांच और पूछताछ होनी चाहिए और मामले में शामिल सभी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए।

शीतकालीन सत्र में उठाएंगे मुद्दा
राहुल गांधी ने दावा किया कि इस मामले की गहराई से जांच होगी तो प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी सामने आएगा। उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करेगा।

अडानी पर क्या हैं आरोप?
अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी। इस मामले में अडानी ग्रुप पर 2020 से 2024 के बीच 25 करोड़ डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप है।

साजिश और निवेशकों से धोखाधड़ी
अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि अडानी ने भारतीय उपमहाद्वीप में सोलर प्रोजेक्ट्स हासिल करने के लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाई। इस मामले में सागर अडानी और अडानी ग्रीन एनर्जी के पूर्व सीईओ विनीत जैन का भी नाम शामिल है।

राहुल गांधी का सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि देश में बड़े कारोबारी और नेता कानून से ऊपर नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी मामले में सरकार की चुप्पी दर्शाती है कि इसमें शीर्ष स्तर पर मिलीभगत है। विपक्ष इस मुद्दे को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर जोरशोर से उठाने की तैयारी कर रहा है।

अमेरिका में चल रही इस जांच के कारण अडानी ग्रुप को पहले ही भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर सरकार और अडानी ग्रुप की ओर से क्या जवाब आता है।

]]>
https://ctnews.in/rahul-gandhi-attacks-on-the-bribery-scandal-in-america-said-adani-should-be-arrested-immediately/feed/ 0