selection in IPL 2018 – CT News https://ctnews.in News Portal Thu, 28 Nov 2024 13:04:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png selection in IPL 2018 – CT News https://ctnews.in 32 32 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का IPL 2018 में चयन, सोशल मीडिया पर उठे उम्र विवाद https://ctnews.in/13-year-old-cricketer-vaibhav-suryavanshi-selected-for-ipl-2018-age-controversy-arises-on-social-media/ https://ctnews.in/13-year-old-cricketer-vaibhav-suryavanshi-selected-for-ipl-2018-age-controversy-arises-on-social-media/#respond Thu, 28 Nov 2024 13:04:29 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31687

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2018 के 18वें सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी में एक खास घटना घटी, जब 13 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी टीम में शामिल किया। ₹30 लाख बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी पर राजस्थान रॉयल्स ने ₹1.10 करोड़ की फाइनल बोली लगाई, और इस तरह वह IPL इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। वैभव सूर्यवंशी इससे पहले कभी 13 साल की उम्र में आईपीएल में चुने गए पहले क्रिकेटर बने हैं।

वैभव के चयन के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग वैभव की उम्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि वह 13 साल के नहीं बल्कि ज्यादा उम्र के हैं और उन्होंने उम्र में धोखाधड़ी की है।

वैभव के पिता ने किया खुलासा, कहा – “उम्र में धोखाधड़ी का सवाल नहीं है”
इंडिया.कॉम ने इस मामले पर वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, “इस विषय में किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। वैभव ने उम्र में कोई धोखाधड़ी नहीं की है।” संजीव सूर्यवंशी ने आगे कहा, “वैभव भारत के लिए अंडर 16, अंडर 19 और भारत B टीम के साथ खेल चुका है। जब वह अंडर 16 टीम के लिए चुना गया था, तब उसका बोन टेस्ट किया गया था, जिसमें यह साफ हो गया कि उसकी उम्र सही है।”

संजीव ने कहा, “अगर किसी को अब भी चिंता है तो जब वैभव सीनियर टीम के लिए चुना जाएगा, तो फिर से उसका बोन टेस्ट किया जाएगा और इस तरह से पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। तब सबको पता चल जाएगा कि सच क्या है।”

वैभव की प्रतिक्रिया – “मैं सिर्फ अपने खेल पर फोकस करता हूं”
वैभव सूर्यवंशी के पिता ने यह भी बताया कि ऐसे सवालों से उनके बेटे को कोई फर्क नहीं पड़ता। “वैभव को इन सवालों की कोई चिंता नहीं है। वह सिर्फ अपने खेल पर फोकस करता है और अपना खेल एन्जॉय करना जानता है,” उन्होंने कहा।

इसके अलावा, संजीव सूर्यवंशी ने यह भी बताया कि आईपीएल नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट से एक अधिकारी का फोन आया था, जिसमें उन्होंने वैभव को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया और कहा, “हमें पता चला कि हमारा बेटा बहुत प्रतिभाशाली है और हमने ट्रायल के दौरान उसे देखकर ही तय किया कि हम उसे अपनी टीम में शामिल करेंगे।”

वैभव सूर्यवंशी के चयन के बाद उनके परिवार और उनके समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है। अब देखना यह होगा कि यह युवा क्रिकेटर आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा कैसे मनवाता है और क्या वह क्रिकेट की दुनिया में एक नया सितारा बनता है।

]]>
https://ctnews.in/13-year-old-cricketer-vaibhav-suryavanshi-selected-for-ipl-2018-age-controversy-arises-on-social-media/feed/ 0