Weather-induced disaster in Sri Lanka – CT News https://ctnews.in News Portal Sat, 30 Nov 2024 12:56:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ctnews.in/wp-content/uploads/2024/07/cropped-CT_NEWS_LOGO-32x32.png Weather-induced disaster in Sri Lanka – CT News https://ctnews.in 32 32 श्रीलंका में मौसम जनित आपदा से 15 मौतें, 4.5 लाख लोग प्रभावित, ‘फेंगल’ चक्रवात का खतरा https://ctnews.in/15-deaths-due-to-weather-related-disaster-in-sri-lanka-4-5-lakh-people-affected-threat-of-fengal-cyclone/ https://ctnews.in/15-deaths-due-to-weather-related-disaster-in-sri-lanka-4-5-lakh-people-affected-threat-of-fengal-cyclone/#respond Sat, 30 Nov 2024 12:56:12 +0000 https://indiatimesgroup.com/?p=31911

दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण उत्पन्न हुई प्रतिकूल मौसम स्थिति ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है। आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) के अनुसार, बाढ़, तेज हवाओं और भूस्खलन से 4,50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। डीएमसी ने बताया कि सबसे ज्यादा 10 मौतें श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में हुईं। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, चक्रवात के प्रभाव से यह तूफान अब भारत के तमिलनाडु राज्य की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसके बाद मौसम की स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है। इसके अलावा, त्रिंकोमाली जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं की संभावना जताई गई है।

तमिलनाडु में ‘फेंगल’ चक्रवात का असर, भारी बारिश और तेज हवाएं
चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ शनिवार को पुडुचेरी के पास पहुंचने की संभावना है, जिससे उत्तरी तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। इस तूफान के चलते चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रभावित हुई है, क्योंकि राज्य द्वारा संचालित परिवहन निगम ने कम संख्या में बसें चलाने का निर्णय लिया है। समुद्र में लहरें बहुत तेज हो गई हैं, जिससे पुलिस ने मरीना और मामल्लपुरम जैसे प्रमुख समुद्र तटों तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया है। हालांकि, सरकारी दुग्ध आपूर्ति और बिजली की आपूर्ति सामान्य बनी हुई है। राज्य सरकार ने पहले ही 30 नवंबर को शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया था और आईटी कंपनियों से अनुरोध किया था कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा प्रदान करें।

पुडुचेरी में चक्रवात ‘फेंगल’ को लेकर अलर्ट, 12 लाख लोगों को चेतावनी
चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के पुडुचेरी पहुंचने की संभावना के बीच जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए करीब 12 लाख निवासियों को एसएमएस अलर्ट भेजा है। जिला प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी ए कुलोथुंगन ने बताया कि निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है और उनके लिए आश्रय स्थल भी तैयार किए गए हैं। राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी क्षेत्र में पहुंच चुकी है। प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है और समुद्र तट के पास सभी सड़कें तथा पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं।

आगे की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात ‘फेंगल’ के पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच से गुजरने की संभावना है, जिससे इन क्षेत्रों में अधिक बारिश और तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन और स्थानीय सरकारें सतर्क हैं और प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को गति देने में जुटी हैं।

]]>
https://ctnews.in/15-deaths-due-to-weather-related-disaster-in-sri-lanka-4-5-lakh-people-affected-threat-of-fengal-cyclone/feed/ 0