उत्तराखंड, Tehri
टीएचडीसी इंडिया लि. ने आजादी के अमृत महोत्सव पर टिहरी डैम व्यू प्वाइंट पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया जिसे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने फहराया। इस मौके पर नरेंद्र महिला विद्यालय की छात्राओं और टीएचडीसी की महिला कर्मियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
रविवार को त्रिशक्ति संग्रहालय के पास टिहरी डैम व्यू प्वाइंट पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराने के बाद विधायक उपाध्याय ने कहा कि तिरंगा महज झंडा ही नहीं बल्कि शक्ति का प्रतीक है। टीएचडीसी इंडिया के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने बताया कि गांधी और शास्त्री जयंती पर व्यू प्वाइंट पर 100 फीट ऊंचे, 30 फीट चौड़े और 20 फीट लंबा तिरंगा स्थापित कर इतिहास बनाया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, महाप्रबंधक कोटेश्वर बांध एके घिल्डियाल, अभिषेक गौड़, आरआर सेमवाल, सीपी सिंह, अजय वर्मा, एमके सिंह, एजीएम डा. एएन त्रिपाठी, मल्लिकार्जुन के आदि मौजूद थे।