उत्तराखंड ;
दो चेतक हेलीकॉप्टरों से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंची वायु सेना की टीम ने सुविधाओं का जायजा लिया। टीम यहां करीब एक घंटे रही। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय प्रशासन भी मौजूद थे।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह करीब आठ बजे दो चेतक हेलीकाप्टरों में वायु सेना की छह सदस्यीय टीम पहुंची। हेलीकाप्टर इलाहाबाद एयरवेज से आए थे। टीम ने यहां स्थानीय प्रशासन से एयरपोर्ट में आपातकालीन ऑपरेशन के दौरान आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। करीब दो घंटे बाद टीम लौट गई। वहीं जिला प्रशासन ने वायु सेना के हेलीकाप्टरों के आने की बात स्वीकार की है, लेकिन अधिक जानकारी न होने की बात कही। चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पूर्व में भी वायु सेना के जवान अभ्यास कर चुके हैं। डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया कि चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायु सेना के हेलीकाप्टरों की आने की जानकारी है। सैन्य गतिविधि के चलते टीम यहां आई थी।