उत्तराखंड;
जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत हो रही लगातार वर्षा के कारण आज दिनांक- 20.09.2022 को काली नदी का जलस्तर 889 मीटर से 889.30 मीटर पर पहुँच गया है ।
जल स्तर के डेन्जर लेवल पर पहुँचने से नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में खतरे की प्रबल सम्भावना बनी हुई है, जिस हेतु सावधानी, सुरक्षा एवं सतर्कता बनाये रखना अति आवश्यक है-
अत: उपरोक्त के दृष्टिगत आम जनमानस से अपील है कि-
1. काली/ गोरी नदी के किनारे वाले क्षेत्रों मे आवागमन न करें ।
2. नदी, नालों, रोखड़ों के आस-पास स्वयं भी न जाएं तथा अपने बच्चों व पालतू जानवरों को भी न जाने दें, सुरक्षित स्थानों पर बने रहें।
3. बढ़े हुए जल स्तर के दौरान सीमावर्ती पुलों पर आवागमन एवं आयात- निर्यात न करें।