..खटीमा/बाजपुर/भीमताल :
उत्तराखंड में भाजपा चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। स्टार प्रचारक से अभिनेता व राकस्टार सभी को प्रदेश में प्रचार को उतार दिया है। शुक्रवार को सीएम धामी के क्षेत्र में मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने सीएम के पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान सीएम में 50 हजार नौकरी का वादा किया और जुबिन ने अपने हिट गाने गाए तो युवा थिरकने को मजबूर हो गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं व बेरोजगारों के लिए काम करेगी। सरकार बनने पर 50 हजार पदों पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी। बेरोजगारों को तीन हजार रुपए प्रति माह भत्ता दिया जाएगा। 14 फरवरी को लोकतंत्र का महाकुंभ आने वाला है। इस शुभ कार्य में हिस्सा अवश्य लें। और विकास का व्रत रखकर मतदान करें।
वहीं, सीएम धामी ने शुक्रवार को भीमताल में राम सिंह व बाजपुर में राजेश कुमार के समर्थन में जनसभा की। साथ ही अपने गृह क्षेत्र में जनता से सीधे संवाद किया। सभाओं ने उन्होंने कहा कि जनता अपने लिए पांच साल की सरकार चुनने जा रही है। इसलिए ऐसी सरकार चुनें जो सभी वर्ग का भला कर सके। जनता एक बार फिर से कमल खिलाने जा रही है। लोग उत्तराखंड में ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं जो सबको साथ लेकर चले। बाजपुर से प्रत्याशी राजेश कुमार के नेतृत्व में सहकारी चीनी मिल की समस्याओं को भी हल किया जाएगा। वहीं भीमताल से प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा को उन्होंने विकास के लिए जरूरी छोटा इंजन कहा। बाजपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी मनमीत कौर ने सीएम को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
खटीमा के लोग बहुत ही सुरीले हैं: जुबिन नौटियाल
बालीवुड राकस्टार जुबिन नौटियाल ने शुक्रवार को खटीमा पहुंचकर सीएम पुष्कर धामी के लिए वोट की अपील की। युवाओं में नौटियाल की एक झलक पाने के लिए खासा उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही लोग जुबिन के इंतजार में रामलीला मैदान पहुंचने लगे थे। शेरी सिंगर बैंड ग्रुप की ओर से संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। खटीमा के मशहूर सिंगर शैरी ने अपने गीतों से भीड़ को बांधे रखा। जुबिन के आते ही युवाओं के सब्र का बांध टूटा पड़ा। जुबिन ने मोहम्मद रफी का बड़ी दूर से आए हंै, प्यार का तोहफा लाए गीत गाया। जब जुबिन अपने गाने गाए तो युवा झूम उठे। युवक-युवतियों ने भी उनके सुर में सुर मिलाए तो जुबिन ने कहा कि खटीमा के लोग बहुत ही सुरीले है।