उत्तर प्रदेश :-
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बस कुछ ही दिन में शुरू हो जाएंगे. इसकी तैयारियां तो महीनों से चल रही हैं. सभी दल जीत की पुरजोर कोशिश में लगे हैं. इसी बीच कई ऐसे भी हैं, जो इस चुनाव के जरिए पहली बार सत्ता में हाथ आजमाने जा रहे हैं. वहीं. इन सबसे मुकाबला भी बेहद दिलचस्प हो जाता है. अब एक खबर यह भी आ रही है कि पीएम मोदी के हमशक्ल 56 साले के अभिनंदन पाठक भी बार चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने बीजेपी से इसके लिए बात की थी, लेकिन उनहें कोई जवाब नहीं मिला. अब अभिनंदन निर्दलीय ही चुनाव में खड़े होने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनंदन पाठक उसी सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं, जिस सीट पर बीजेपी ने यूपी के सुपर कॉप कहे जाने वाले राजेश्वर सिंह को टिकट दिया है. यानी अभिनंदन अब सरोजनीनदर से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं. बताया जा रहा है कि निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला उन्होंने तब लिया जब बीजेपी से टिकट मांगने के बाद भी उन्हें पार्टी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.
अभिनंदन पाठक ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने लखनऊ से एक टिकट पर चुनाव लड़ने की बात रखी थी. लेकिन, बीजेपी नेतृत्व ने इस पत्र को शायद अनदेखा कर दिया. अभिनंदन पाठक खुद को पीएम मोदी का भक्त बताते हैं. उनका कहना है कि BJP भले ही उन्हें नजरअंदाज कर दे, लेकिन वह चुनाव जरूर लड़ेंगे. ऐसे में वह निर्दलीय ही सरोजनी नगर सीट से खड़े होने वाले हैं.