Rishikesh ;
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में राफ्टिंग गाइडों और हेल्परों के पर्यटक के साथ मारपीट करने के कई मामले मामला सामने आए। कुछ मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। लेकिन अधिकतर पर्यटकों की ओर से शिकायत दर्ज न कराने के कारण कई मामले सामने नहीं आ पाते हैं। पुलिस ने पर्यटकों से अभद्रता और मारपीट जैसी घटना होने पर सीधा पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाना चौकी में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।
योगनगरी में राफ्टिंग का कारोबार पूरी तरह से पर्यटकों पर निर्भर है। देश-विदेश के पर्यटक राफ्टिंग संचालकों को रोजगार देते हैं। पर्यटन नगरों में पर्यटकों को मेहमान का दर्ज दिया जाता है। लेकिन ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड और हेल्पर मेहमानों से ही अभद्रता और मारपीट कर रहे हैं। असल में ऐसे राफ्टिंग गाइडों और हेल्परों की संख्या काफी है जो दिनभर शराब और सूखे नशे में चूर रहते हैं। यह पर्यटक राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों से अभद्र भाषा में बात करते हैं। पर्यटकों के बनाए गए राफ्टिंग के कई विडियो इस बात की तस्दीक करते हैं। यहीं नहीं अगर किसी पर्यटक की कोई बात इनको नागवार गुजर जाए तो यह राफ्टिंग गाइड और हेल्पर मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं। आए दिन भी यह बेलगाम राफ्टिंग गाइड और हेल्पर पर्यटकों के साथ अभद्रता करते हैं। लेकिन पर्यटक अभद्रता और मारपीट की घटना की शिकायत पुलिस को नहीं करते हैं। यही कारण है कि इन राफ्टिंग गाइड और हेल्परों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
बुधवार की रात में मुनिकीरेती थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया तो पर्यटक की हिम्मत बढ़ी और उसने थाने में लिखित तहरीर दी। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने पर्यटकों से बिना किसी भय के अभद्रता या मारपीट की घटना शिकायत सीधा पुलिस से करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को सबक सिखाया जाएगा।
पर्यटक यहां करें शिकायत
– पुलिस कंट्रोल रूम – 100
– मुनिकीरेती थाना – 01352-430041
– मुनिकीरेती थाना प्रभारी – 9411112842