♦♦♦
कमल हासन की ये फिल्म एक्शस सीन्स से भरपूर होगी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल गई है। 2 मिनट 38 सेकंट के इस ट्रेलर में कमल हासन हर किसी का सामना बेहद ही धाकड़ अंदाज में कर रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत बेशक कमल हासन के साथ नहीं हो रही है लेकिन जब अभिनेता दिखाई देते हैं, तो सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं। उनके सामने जो भी आ रहा है वो मार खा रहा है। इसके अलावा, बाकी कलाकारों के एक्शन सीन्स भी काफी शानदार हैं।
ट्रेलर के साथ फिल्म ‘विक्रम’ का ऑडियो भी जारी किया गया है, जो तमिल भाषा में है। मेकर्स पहले फिल्म के ट्रेलर और ऑडियो को दुबई में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज करने का प्लान बना रहे थे लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर और ऑडियो सेरेमनी का आयोजन चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में हुआ।
हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘पत्थला-पत्थeला’ भी रिलीज हुआ था, जो आते ही विवादों में फंस गया। इस गाने की वजह से कमल हासन पर केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सामाजिक कार्यकर्ता का दावा है कि ‘पत्थला पत्थाला’ गाने में मौजूदा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया गया है। ऐसे में समाजिक कार्यकर्ता ने गाने के कुछ बोल हटाने की मांग की है। अभिनेता के खिलाफ चेन्नई में पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक मामला दर्ज किया गया है।
‘विक्रम’ कमल हासन की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और लिखा भी उन्होंने ही है। फिल्म का निर्माण राज कमल के ‘राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल’ के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति, फहद फासिल जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 3 जून को रिलीज किया जाएगा