उत्तराखंड :
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी के VISION “सरलीकरण,समाधान एवं निस्तारण” के अन्तर्गत व पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार* के दिशा निर्देशन में *UTTARAKHAND POLICE APP* के माध्यम से e-FIR पंजीकृत करने की जन सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, UTTARAKHAND POLICE APP में *पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस.* द्वारा लगातार नवीन सोच के साथ जन सुविधा के लिए नई-नई सेवाएं दी जा रही है ।
e-FIR पोर्टल एक ऐसी जन सेवा है जो *UTTARAKHAND POLICE APP के अन्तर्गत जनता द्वारा वाहन चोरी, दस्तावेजों खोने सम्बन्धी अपनी शिकायत को दर्ज कराया जा सकता है* । इस क्रम में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF आयुष अग्रवाल महोदय* द्वारा सीधा पर्यवेक्षण किया जा रहा है, और इस प्रकार की सभी शिकायतों में बड़ी मेहनत व लगन से प्रकरणों का अध्ययन करने के उपरान्त अभियोग पंजीकृत किये जा रहे है । e-FIR पोर्टल के अन्तर्गत साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा वर्तमान तक *100 से अधिक अभियोग सफलता पूर्वक पंजीकृत* किये गये है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF महोदय द्वारा जनपद से अपील की गयी कि UTTARAKHAND POLICE APP का अधिक से अधिक प्रयोग करें उक्त एप में दी गयी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें, UTTARAKHAND POLICE APP के माध्यम में महिला सम्बन्धी प्रकरणों में गौरा शक्ति, Drugs सम्बन्धी लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड, साईबर शिकायतें, Traffic Eye, Public Eye, आवश्यक दूरभाष नम्बर, जनपदों के रियल टाईम अपडेट जैसे ट्रैफिक डाईवर्जन एवं आपातकालीन स्थिति के लिए SOS आदि विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की जा रही है, किसी भी प्रकार के वित्तीय अपराध हेतु साईबर हैल्पलाईन नं0 1930 का प्रयोग करें ।