♦♦♦
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। मध्य दिल्ली के एक सिनेमाघर में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों, कई केंद्रीय मंत्रियों, गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों और अन्य मेहमानों के साथ यह फिल्म देखी। इस विशेष स्क्रीनिंग के दौरान पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और अश्विनी वैष्णव सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
बता दें कि फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले गृह मंत्री के लिए दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में तीन जून को रिलीज होने वाली है। सम्राट पृथ्वीराज को बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाने के लिए अक्षय जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। अक्षय ने स्क्रीनिंग की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘मेरे लिए बहुत ही भावुक और गर्व की शाम। माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने सम्राट पृथ्वीराज देखी इसके लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनकी हमारी फिल्म के लिए प्रशंसा ने हमारी मेहनत सफल कर दी! हमेशा आभारी रहूंगा।’