उत्तर प्रदेश;
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी में 75,000 स्थानों पर योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर 40 जिलों में मंत्री और 32 जिलों में नोडल अधिकारियों ने लोगों के साथ योग किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योग के अलग-अलग आसन बड़ी सहजता के साथ किए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग का पहला नियम अनुशासन से जुड़ा है। योग हमें अनुशासन में बांधकर, निरोगता और शारीरिक व मानसिक विकास की ओर ले जाता है। योग एक छोटी सी व्यवस्था से एक बड़े आयाम की ओर हम सभी को ले जाने का कार्य करता है।
उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इन योगाभ्यास कार्यक्रमों से राज्य के 05 करोड़ से अधिक लोगों ने जुड़कर योग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हम सभी आभारी हैं, जिन्होंने भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित किया है। आज 08वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया के 200 से अधिक देश हमारी ऋषि परंपरा व विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे होंगे।