शनिवार को डायट में आयोजित शिविर के समापन पर यूसर्क के वैज्ञानिक डा. राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि यूसर्क की ओर से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलूरू के प्रो. ईके नारायणन, बनारस हिंदू विवि के प्रो. हरीश चंद्रा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च मोहाली के प्रो. कृष्णेंदु गंगोपाध्याय, लखनऊ विवि के डा. गोपाल दत्त, वर्धमान विवि पश्चिम बंगाल के डा. अभिषेक मुखर्जी, द्वाराहाट महाविद्यालय के डा. नरेंद्र कुमार सिंह ने विषय विशेषज्ञ के रूप में शिरकत की। आईआईटी चेन्नई के पूर्व प्रो. एस पुन्नू स्वामी ने ऑनलाइन व्याख्यान दिया। डा. ओम प्रकाश नौटियाल ने राज्य में यूसर्क द्वारा विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए चलाए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। निदेशक प्रो. जुगल किशोर वर्मा ने एनसीएम द्वारा देशभर में चलाए जा रहे गणितीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कालेज दिल्ली के प्रो. संजय कुमार पंत ने भी विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डायट के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल, डा. वीर सिंह रावत आदि मौजूद थे।