♣ क्रेडिट कार्ड्स ♣
आजकल, क्रेडिट कार्ड्स को लेकर उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ रही है और इसी वजह से बड़ी संख्या में लोग इनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। यह भुगतान करने का एक लोकप्रिय माध्यम बन गए हैं जिनका उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स, दोनों पर छोटी या बड़ी, हर प्रकार की खरीदारी के लिए किया जा रहा है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड्स की दुनिया में नए हैं, तो आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे की यह कार्ड दिखने में एक डेबिट कार्ड जैसा ही होता है और इस पर भी कार्ड नंबर, कार्डधारक का नाम, कार्ड की एक्सपायरी तिथि और तीन अंकों का सीवीवी नंबर होता है। यह सीवीवी नंबर और आपके फ़ोन और ईमेल आईडी पर आने वाला वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) किसी भी प्रकार की ऑनलाइन खरीददारी का भुगतान करने के लिए आवश्यक हैं। और दुकानों पर खरीदारी का भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्डधारक को चार अंकों का एक सीक्रेट पिन दिया जाता है जिसे भुगतान करते समय पॉइंट ऑफ़ सेल्स (पॉस) मशीन में डालना होता है।
क्रेडिट कार्ड्स की सबसे बड़ी खूबी है भुगतान के लिए मिलने वाली ब्याज-मुक्त अवधि। एक क्रेडिट कार्ड पर 45-50 दिन तक की ब्याज-मुक्त अवधि प्रदान की जाती है, जो क्रेडिट कार्ड कंपनी और खरीदारी की तिथि पर निर्भर करती है। खरीदारी के समय, क्रेडिट कार्ड कंपनी विक्रेता को भुगतान करती है । यह भुगतान कार्डधारक को दी गई क्रेडिट लिमिट के आधार पर होता है।क्रेडिट कार्ड बिल जारी होने की तिथि याद रखना ज़रूरी है ताकि कार्ड कंपनी द्वारा दी गयी ब्याज-मुक्त अवधि का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाया जा सके।