ऋषिकेश
मुनि की रेती थाना के अंतर्गत गंगा किनारे लगे चेतावनी बोर्ड को नजर अंदाज कर गंगा में नहाना चार पर्यटकों को उस समय भारी पड़ गया जब तेज बहाव की चपेट में आकर एक पर्यटक गंगा में बहने लगा। जिसे बचाने के लिए अन्य तीन पर्यटकों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस ने चारों पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जान बचा ली है।
शनिवार की सुबह करीब 11 बजे मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम बीच पर दिल्ली के चार पर्यटक चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर गंगा में नहाने के लिए चले गए। कुछ ही देर में एक पर्यटक गंगा की तेज धार की चपेट में आकर बहने लगा। जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक तीनों पर्यटक भी गंगा में कूद में गए, लेकिन चारों पर्यटक गंगा में बहने लगे। चीख-पुकार सुनकर पास में ही ड्यूटी कर रहे जल पुलिस आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों ने एक रास्ते की गाइड की मदद से चारों पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर गंगा से बाहर निकाल उनकी जान बचा ली। मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार पर्यटकों को बचाने वाली टीम में नंदन सिंह, हरीश सुंदरिया और राफ्टिंग गाइड मुकेश पुंडीर शामिल थे।