उत्तरकाशी।
पुरोला के एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ तहरीर देते हुए खुद को भाजपा विधायक से जान का खतरा बताया है।
एसडीएम ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके साथ रख अभद्र भाषा का प्रयोग करके नोकझोंक तथा एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी तक दी जा रही है।
थाना पुरोला में दी गयी तहरीर में एसडीएम सैनी ने लिखा है कि उपर्युक्त विषयक अवगत करना है कि दिनाँक 21.05.2022 को नगर पंचायत पुरोला द्वारा निकाय क्षेत्रार्न्तगत अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। इसके अतिरिक्त विधायक द्वारा दिनांक 21.05.2022 को लगभग 10.00 बजे मुझे विश्राम गृह पुरोला मे आने को कहा गया, किन्तु मेरे द्वारा रात्रि समय अधिक होने के कारण असमर्थता व्यक्त की गयी। चूँकि मुझे विश्वस्त सूत्रों से विज्ञ हुआ था कि विधायक एवं उनके राजनैतिक मित्र मेरे साथ किसी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग कर बतमीजी कर सकते है। अगली तिथि को प्रातः मैं विधायक से मिलने गया तथा विधायक द्वारा मुझे विश्राम गृह में मिलने से मना किया गया तथा मुख्य बाजार में ही मिलने को कहा गया तथा दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला द्वारा दिनांक 22.05.2022 को मुख्य बाजार पुरोला में हंगामा किया गया एवं इनके समर्थको द्वारा उप जिलाधिकारी पुरोला मुर्दाबाद की नारेबाजी की गयी, साथ ही मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर नोंक-झोंक की गयी तथा विधायक समय-समय पर मुझ पर कार्यालय में अवैध कार्य करवाये जाने का अनावश्यक दबाब बनाते रहते है तथा यह कथन का उपयोग करते है कि मै यहाँ का विधायक हूँ आपको मेरी प्रत्येक बात माननी होगी।